देश भर का माहौल इन दिनों राममय देखने मिल रहा है, इसी बीच सूरत से आई यह तस्वीरें इस माहौल की गवाही दे रही है। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसका उत्साह देश भर में देखने मिल रहा है। जगह-जगह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, इसी बीच सूरत से आई यह तस्वीरें काफी दिलचस्प है।
यहां सिद्धार्थ दोशी नामक व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर विशेष रूप से गाड़ी तैयार करवाई है। लग्जरी मानी जाती जैगुआर कार पर राम मंदिर की थीम पर चित्र बनवाकर सिद्धार्थ दोशी 1400 किलोमीटर की अयोध्या की यात्रा तय कर रहे हैं और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत भी करेंगे।
राम मंदिर की थीम पर सजी हुई यह गाड़ी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस गाड़ी को सूरत के मेयर दक्षेस मावाणी ने अयोध्या प्रस्थान कराया, इस मौके पर बड़ी संख्या में राम भक्त भी शामिल हुए।
More Stories
दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG रिपोर्ट का खुलासा: सरकार को 2026 करोड़ का राजस्व घाटा, गड़बड़ियों के आरोप
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में उत्सव: रामलला का पंचामृत अभिषेक, योगी ने की पूजा
उत्तराायण में मस्ती, वासी उत्तराायण में डबल मस्ती! 14-15 जनवरी को पवन रहेगा शानदार, पतंगबाजों को होगा मज़ा