Vadodara Road Accident: वड़ोदरा के मुजमहुड़ा सर्कल से अक्षर चौक जाने वाली सड़क पर एक कार चालक ने बेकाबू रूप से रॉन्ग साइड कार चलाते हुए वहां पार्क की हुई कई कार को चपेट में ले लिया। उसके बाद वाहन चालक ने सड़क से गुजर रहे चार से पांच वाहनों को भी चपेट में ले लिया और उसके बाद धमाके के साथ कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
इस कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुई है, जिससे कार चालक शराब के नशे में होने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले चश्मादीदों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में कई शराब और बीयर की बोतल थी जिसे दूसरी कार में ट्रांसफर कर ले जाया गया।
घटना की जानकारी पाकर जेपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही की।

More Stories
पुजारियों की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग! काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलती है इतनी मोटी तनख्वाह….
खूबसूरती के नाम पर खूनी तेल ; तमिलनाडु में ‘Rabbit Blood Hair Oil’ का धंधा, पूरी सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप…..
गुजरात में भीषण गर्मी का प्रकोप: कंडला में तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा