Vadodara Road Accident: वड़ोदरा के मुजमहुड़ा सर्कल से अक्षर चौक जाने वाली सड़क पर एक कार चालक ने बेकाबू रूप से रॉन्ग साइड कार चलाते हुए वहां पार्क की हुई कई कार को चपेट में ले लिया। उसके बाद वाहन चालक ने सड़क से गुजर रहे चार से पांच वाहनों को भी चपेट में ले लिया और उसके बाद धमाके के साथ कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
इस कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुई है, जिससे कार चालक शराब के नशे में होने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले चश्मादीदों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में कई शराब और बीयर की बोतल थी जिसे दूसरी कार में ट्रांसफर कर ले जाया गया।
घटना की जानकारी पाकर जेपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही की।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत