पंचांग के अनुसार 20 अप्रैल मंगलवार यानी आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है।चैत्र नवरात्रि की अष्टमी की तिथि में मां महागौरी की पूजा की जाती है।नवरात्रि में महागौरी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है।मान्यता है कि मां महागौरी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है।महागौरी की पूजा करने से मन शांत और शुद्ध होता है।नकारात्मक विचारों से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही मां की पूजा करने से बल और बुद्धि का भी विकास होता है।
लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी चल रही है और संक्रमण से बचने गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य रूप से करना है। इसी बीच त्यौहार भी फीके पड़ गए हैं। मांडवी के अंबामाता पोल में स्थित अंबा माता मंदिर में अष्टमी के दिन भक्तों ने पहुंच कर माताजी की मंगल कामना की ।
मांडवी के महाकाली माता के मंदिर में भी अष्टमी के मौके पर भक्तों ने गाइडलाइंस के पालन के साथ दर्शन करते हुए मां अंबा की आराधना की और जल्द से जल्द कोरोना महामारी से निजात दिलाने की मंगल कामना भी की।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप