29-10-2022
शिवजी इतने बड़े कि अंदर पूरा गांव बस जाए
आज राजस्थान के राजसमंद जिले में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण हो रहा है। 369 फीट ऊंची इस प्रतिमा का नाम ‘विश्वास स्वरूपम’ है। यह इतनी विशाल है कि इसे पूरा देखने में कम से कम 4 घंटे लगेंगे। 6 नवंबर यानी 9 दिन तक चलने वाले लोकार्पण समारोह में 7 से 8 स्टेट के CM समेत कई मिनिस्टर और सेलिब्रिटी शामिल हो रहे है, इस प्रतिमा की खूबी ये है कि इसके अंदर बने हॉल में 10 हजार लोग एक साथ एक समय में आ सकते हैं, यानी एक गांव या कस्बा इस प्रतिमा में बस सकता है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल