
(नलिनी रावल)
क्या अपने कभी सोचा ही कि गहनों की तरह ही कोई केतली करोड़ों की हो सकती है? नहीं… न! आज इसी केतली की बात लेकर आई हूं मैं।
जी हां…! करोड़ों के हीरो,गहनों ,वस्त्रों के साथ-साथ अब करोड़ों की चाय की केतली की भी बात सामने आई है।वैसे तो आम घरों में केतली की बात सामान्य है लेकिन कहते हैं न, चाय से ज्यादा केतली गरम ! पर यह केतली तो गरम होने के साथ साथ करोड़ों का मूल्य भी रखती है।
इसका मूल्य है, 30 लाख डॉलर यानि 25 करोड रुपए। रह गया न मुंह खुला का खुला..! इस केतली को आइवरी यानि जीवाश्म से बना गया है। 18 कैरेट के सोने से बनी इस केतली में रियल डायमंड जड़े गए हैं। इस केतली का मालिकाना हक यू.के. के यू. एन.सेठिया फाउंडेशन के पास है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में