(नलिनी रावल)
क्या अपने कभी सोचा ही कि गहनों की तरह ही कोई केतली करोड़ों की हो सकती है? नहीं… न! आज इसी केतली की बात लेकर आई हूं मैं।
जी हां…! करोड़ों के हीरो,गहनों ,वस्त्रों के साथ-साथ अब करोड़ों की चाय की केतली की भी बात सामने आई है।वैसे तो आम घरों में केतली की बात सामान्य है लेकिन कहते हैं न, चाय से ज्यादा केतली गरम ! पर यह केतली तो गरम होने के साथ साथ करोड़ों का मूल्य भी रखती है।
इसका मूल्य है, 30 लाख डॉलर यानि 25 करोड रुपए। रह गया न मुंह खुला का खुला..! इस केतली को आइवरी यानि जीवाश्म से बना गया है। 18 कैरेट के सोने से बनी इस केतली में रियल डायमंड जड़े गए हैं। इस केतली का मालिकाना हक यू.के. के यू. एन.सेठिया फाउंडेशन के पास है।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!