उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 12 दिन से फंसे 41 मजदूर आज बाहर आ सकते हैं। टनल के एंट्री पॉइंट से अमेरिकी ऑगर मशीन जल्द ही 60 मीटर तक ड्रिल कर देगी। टनल के अंदर आखिरी करीब 32 इंच (800 मिमी) का पाइप डाला जा रहा है।
रात में जब 10 मीटर की ड्रिलिंग बची थी, तब आगर मशीन के सामने सरिया आ गया था। NDRF की टीम ने रात में सरिया को काटकर अलग कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने बताया, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है, उम्मीद है 1-2 घंटे में मजदूर बाहर आ जाएंगे।’
ड्रिलिंग कंप्लीट होने पर NDRF की 15 सदस्यीय टीम हेलमेट,ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर के साथ 800 मिमी की पाइपलाइन से अंदर जाएगी। अंदर फंसे लोगों को बाहर के हालात और मौसम के बारे में बताया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है, चूंकि टनल के अंदर और बाहर के तापमान में काफी अंतर होगा, इसलिए मजदूरों को तुरंत बाहर नहीं लाया जाएगा।

More Stories
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज
Inayat Verma: 11 साल की छोटी उम्र में 13 करोड़ की नेटवर्थ, बनी बॉलीवुड की सबसे चमकती बाल कलाकार!