12-07-2023
ब्लॉकबस्टर पैन-इंडिया फिल्म RRR की सीक्वल RRR 2 पर काम शुरू हो चुका है। हाल ही में फिल्म RRR के स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने RRR के अपकमिंग सीक्वल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का काम पाइपलाइन में है। RRR 2 में इस बार भी राम चरण और जूनियर NTR लीड रोल में नजर आएंगे।स्क्रीनराइटर विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी बताया कि एसएस राजामौली फिल्म के सीक्वल के डायरेक्टर नहीं होंगे। हालांकि, राजामौली अब भी प्रोजेक्ट के साथ सुपरवाइजर रोल में जुड़े रहेंगे।

More Stories
संस्कार ऐसे जहां बचपन और प्रकृति एक अनमोल रिश्ता बनाएं
पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड… ”मेरी हत्या हो सकती है” – ग्वालियर में पति का धरना, प्रशासन से मांगी सुरक्षा
वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत उनडकट को नचिकेत अवार्ड