उत्तर प्रदेश में मऊ सीट से BSP सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। युवती और उसके साथी सत्यम प्रकाश राय ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्यम की तीन दिन पहले मौत हो गई थी और अब युवती ने भी दम तोड़ दिया।
युवती के साथ आग लगाने वाला सत्यम ही इस मामले में मुख्य गवाह था। पीड़ित और उसके साथी ने आग लगाने से पहले वीडियो LIVE किया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वे सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो चुके हैं। सांसद अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें खूब प्रताड़ित किया। पुलिस और जजों की मिलीभगत से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से वह और उसके साथ हुई घटना का गवाह आत्मदाह के लिए मजबूर हुए हैं।
More Stories
Uttarayan Festival: चीनी डोर पर वडोदरा पुलिस का शिकंजा, छापेमारी कर की सख्त कार्रवाई
गुजरात में उत्तरायण तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, नलिया में तापमान माइनस में
9 घंटे में 100 से अधिक बार कांपी धरती, 126 की मौत के साथ तिब्बत का शहर मलबे में तब्दील