गुजरात के वड़ोदरा में सरदारबाग स्विमिंग पूल से स्विमिंग कर बाहर निकली महिला की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।
वडोदरा के अलकापुरी की अरुणोदय सोसायटी में रहने वाली चेतना पटेल सरदार बाग स्विमिंग पूल में स्विमिंग के लिए गई हुई थी। एक घंटा स्विमिंग के बाद जब वह बाहर निकली तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। फॉरन 108 को बुलाया गया और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
कार्डियक अरेस्ट की वजह से चेतना पटेल का निधन हो गया। सरदार बाग स्विमिंग पूल में घटी घटना के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल बोर्ड लगा दिए गए हैं और स्विमिंग के लिए आने वाले सदस्यों को डॉक्टर के परामर्श के बाद ही स्विमिंग करने की अपील की गई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल