ब्राजील से एक हैरान कर देने वाला किस्सा सामने आया है। यहां एक 25 साल की महिला को मिर्च सूघने की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ब्राजीलियाई महिला का नाम थायस मेडेइरोस था। उन्हें तीखी मिर्च सूंघने के बाद ब्रेन में गंभीर सूजन की समस्या हो गई थी। इसकी वजह से वह पिछले 6 महीनों से अस्पताल में भर्ती थी।
थायस के साथ यह अजीबो गरीब दुर्घटना इस साल के फरवरी की शाम में घटी थी। उस वक्त वह अपने प्रेमी के साथ सेंट्रल ब्राजील के अनापोलिस शहर में अपने माता-पिता के लिए रात का खाना बना रही थी। उस दौरान थायस ने उस ऐरिया में सबसे लोकप्रिय गोट पेपर, जो बहुत ज्यादा तीखी होती है, उसे सूंघ लिया और नाक पर रगड़ लिया था। थायस को इस बात की जानकारी नहीं थी की ये गलती उसके लिए इतनी भारी पड़ जाएगी। जैसे ही थायस ने मिर्ची सूंघी उसके गले में तेज खुजली होने लगी। इसके बाद उसे अनापोलिस के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जब डॉक्टरों ने थायस की जांच की तब पता चला की उसके दिमाग में सूजन है, जिसे एडिमा के नाम से जाना जाता है। हैल्थ एक्सपर्ट के अनुसार थायस को मिर्च से एलर्जी हो गई थी। इसी के कारण उसे इस बीमारी ने जकड़ लिया और वह कोमा में चली गई थी। छह महीने एक अजीबो गरीब बीमारी से लड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।
अचार बनाने वाली गोट पेपर अपने तीखेपन के लिए जानी जाती है। इसकी स्कोविल रेटिंग 15,000 से 30,000 तक होती है। अनजान लोगों के लिए, स्कोविल पैमाना मिर्च और अन्य पदार्थों के तीखेपन या गर्मी का माप है, जो स्कोविल ताप इकाइयों (एसएचयू) में दर्ज किया जाता है।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ