देश में दूसरे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। वहीं इससे पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर हुए थे जिसमें 65.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बीच कई ऐसे भी मतदाता थे जिन्होंने वोटिंग के लिए घर से बाहर पैर भी नहीं रखा। ऐसे ही 19 अप्रैल को एक दिलचस्प मामला राजस्थान के सीकर के पिपरानी गांव से सामने आया था। इतना ही नहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद देश के प्रधानमंत्री ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रैल को लगभग सुबह के 11 बजे एक स्कूल के बूथ में मतदाताओं की लंबी लाइन थी। इसमें ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी जो वोट डालने के लिए वहां पहुंची थी। इस बीच मतदान केंद्र के अंदर हंगामा हो गया। इस हंगामे की वजह एक महिला थी जिसने EVM मशीन पर मोदी की तस्वीर नहीं होने पर वोट डालने से मना कर दिया। इसके बाद बूथ अधिकारियों ने उन्हें बहुत समझाया जिसके बाद वह महिला वोट डालने के लिए आगे आई।
इस पूरे मामले में खास बात ये रही की जब इसकी जानकारी हमारे देश के प्रधानमंत्री को मिली तो उन्होंने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इस घटना की एक अखबार की कटिंग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की कर लिखा था कि माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का ??
लेकिन लक्ष्मीकांत जी, यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें। घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें।
माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का 🙏🙏
लेकिन लक्ष्मीकांत जी, यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें। घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। https://t.co/E8XtzAyS0u
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2024
देश के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया आने के बाद यह मामला काफी वायरल हो गया था।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल