गुजरात में पिछले कई महीनों से वैक्सीनेशन लगातार जारी है। 1 मई से केंद्र सरकार ने 18 से ऊपर की आयु के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है, लेकिन देशभर में वैक्सीन के बड़े जत्थे की कमी है जिसके चलते छत्तीसगढ़ राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही एक मई से टिका लगाने में अपनी असमर्थता दिखा दी है। कुछ ऐसा ही गुजरात में भी होने की संभावना है। यहां भी फिलहाल वैक्सीन कम होने की वजह से 1 मई से शायद वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरु ना हो ऐसी जानकारी सूत्रों के आधार पर मिली है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के डभोई के विधायक शैलेश मेहता ने इस मामले राज्य सरकार को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि वैक्सीन का जत्था उपलब्ध कराने के बाद ही सरकार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करना चाहिए, वरना सरकार की इमेज खराब होगी। शैलेश मेहता ने यह भी कहा है कि प्री रजिस्ट्रेशन मामले फ्लैक्सिबिलिटी लाने की भी जरूरत है क्योंकि भारत देश में अभी भी सारे लोग मोबाइल या कंप्यूटर से रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ है।ऐसे में आधार कार्ड से भी वैक्सीन दी जानी चाहिए
More Stories
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा
“80 की उम्र तक भी काम करना चाहती हूं” – करीना कपूर ने उम्र, फिटनेस और जिंदगी को लेकर खोले कई राज