05 Apr. Vadodara: पिछले 4 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब भारत के कोने कोने में पहुँच कर आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत वड़ोदरा शहर पहुंचे।
3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ पिछले 4 महीनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत अब जन जन तक पहुँच कर आंदोलन को आगे बढ़ाने के मकसद से देश के राज्यों में निकलें हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत वड़ोदरा शहर आये। उनके साथ शंकरसिंह वाघेला भी मौजूद रहे।इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे। साथ ही सिख समुदाय भी टिकैत के स्वागत में उपस्थित रहा। यहाँ उन्होंने छानी के गुरूद्वारे में पहले माथा टेका और फिर प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित भी किया।
भरूच के नबीपुर में भी राकेश टिकैत और शंकरसिंह वाघेला का भव्य स्वागत किया गया। राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर चलाते हुए भरूच जिले में प्रवेश किया। बारडोली में आयोजित किसान संवाद में शामिल होने से पहले भरूच आए राकेश टिकैत ने सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने गुजरात के किसानों से कहा कि खुद की जमीन बचाने के लिए उन्हें लड़ना ही होगा।
More Stories
युद्ध की आहट के बीच भारत की तैयारी ; 54 साल बाद 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल ……रूस से आ रहा तमल जंगी जहाज
वडोदरा में 80 किमी की रफ्तार से आए तूफान ने मचाई तबाही ; 100 से अधिक पेड़ गिरे, 3 की मौत , पूरे राज्य में रेड अलर्ट!
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज