26 Mar. Maharashtra: देश में पिछले 24 घंटों में 59,069 नए कोरोना केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा 17 अक्टूबर,2020 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से 25000 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं, ऐसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना केस को मॉनिटर किया जा रहा है और 2 अप्रैल तक स्थिति पर नजर बनाए रखी जाएगी। अगर फिर भी लोग कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते रहेंगे तो सरकार के पास संपूर्ण लॉकडाउन के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अजित पवार ने नई गाइडलाइन्स का भी ऐलान कर दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल को अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करना चाहिए। साथ ही किसी भी शादी में 50 लोगों से अधिक लोग नहीं आने चाहिए। अजित पवार ने ऐलान किया कि अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी जाएगी। जबकि अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं, प्राइवेट अस्पतालों से भी 50 फीसदी बेड रिजर्व रखने को कहा गया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सभी मेडिकल स्टाफ और अन्य अधिकारियों की यही राय है कि अगर कोरोना के आंकड़े बढ़ते हैं, तो सख्त लॉकडाउन लागू करना होगा। इसपर अगले शुक्रवार को फैसला लिया जाएगा, लेकिन हालात बिगड़े तो पहले भी लॉकडाउन को लगाया जा सकता है।
अजित पवार ने ऐलान किया है कि लोगों को होली पर ध्यान रखना होगा, कोई भी भीड़ ना लगाए।वरना कोरोना का संकट बेकाबू हो सकता है। मुंबई में अब किसी भी मॉल में एंट्री के लिए एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी होगा।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के कारण सबसे बुरे हालात हैं। राज्य में पिछले तीन दिन में ही एक लाख से अधिक केस सामने आए हैं। बीते दिन भी राज्य में 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पहले भी दो दिन लगातार तीस हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। देश में इस वक्त जितने भी केस आ रहे हैं। उनमें से 60 फीसदी से अधिक केस महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र में अभी से ही करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को लगाया गया है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी