क्या आपके स्मार्टफोन में तेजी से घंटी बज रही है। क्या आपके फोन में कोई अलर्ट का नोटीफीकेशन आ रहा है? क्या आपको यह अलर्ट किसी आने वाले आपदा की घंटी तो नहीं लग रही। यदि आपके भी फोन पर आये ऐसा अलर्ट तो जान लीजिए इसकी वजह और ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है।
फोन पर अचानक तेज घंटी बजने के बाद हर कोई अलर्ट हो जाता है। फोन पर भेजा गया यह अलर्ट एक एमरजेंसी टेस्ट अलर्ट है। जो भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से सेल ब्राडकॉस्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा जा रहा है। इसे सैंपल टेस्टिंग अलर्ट कहा जा सकता है।
यह अलर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अखिल भारतीय आपदा अलर्ट की जांच करने के लिए भेजा जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। अगस्त के महीने में भी इस प्रकार का आलर्ट भेजा गया था। वहीं अब तक यह 6वीं बार है जब ऐसा अलर्ट भेजा जा रहा है।
अब बात ये आती है कि ऐसा क्यों
इस प्रकार का अलर्ट देश में एमरजेंसी की स्थिति में सब को एक साथ सूचित किया जा सके, इसलिए फोन पर भेजा जा रहा है। यह अलर्ट भारतीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
तो यदि आपके भी फोन पर किसी प्रकार का नेशनल अलर्ट आए और जोर की घंटी बजे तो अपको डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रकार का एमरजेंसी टेस्ट अलर्ट है।
More Stories
“इस रिश्ते का अंत मैंने नहीं, परवीन ने किया था”, कबीर बेदी ने किया अपनी अधूरी कहानी का खुलासा
सेवा और त्याग की मिसाल डॉ. कुमारी गीताबेन शाह, 89वें जन्मदिन के मौके पर कहा अलविदा
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम