CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Wednesday, September 18   9:07:52

क्या कोलकाता रेप-मर्डर मामले से दूरी बनाना है राहुल गांधी कि सियासी चाल?

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा जब उन्होंने रायबरेली में विरोध प्रदर्शन के दौरान कोलकाता रेप-मर्डर केस पर चुप्पी साध ली।

राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में 22 वर्षीय दलित युवक की हत्या के बाद पहुंचे थे। जब उनसे कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही इस मुद्दे पर अपनी बात रख दी है और अब इस पर बोलना दलित युवक की हत्या के मुद्दे से ध्यान भटकाना होगा।

गांधी ने कहा, “मैं यहाँ (रायबरेली) पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होने आया हूँ। मैं इस मुद्दे से आपका ध्यान नहीं भटकने दूँगा। कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर मामले पर बाद में बात करूंगा।”

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर करारा प्रहार करते हुए कहा, “आज यह कल्पना से परे है कि जब राहुल गांधी से आरजी मेडिकल कॉलेज केस के बारे में पूछा गया, जो कि एक स्पष्ट संस्थागत कवर-अप का मामला है जहाँ ममता बनर्जी की सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बेटियों की नहीं बल्कि अपराधियों और बलात्कारियों की रक्षा करने के लिए फटकार लगाई गई है, और पूरा देश न्याय की मांग कर रहा है, राहुल गांधी कहते हैं, मुझसे इस बारे में मत पूछो। यह एक ‘डिस्ट्रैक्शन’ है।”

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए गांधी को ‘कायर’ करार दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “शर्मनाक राहुल गांधी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में युवा महिला डॉक्टर के बर्बर रेप और मर्डर को ‘डिस्ट्रैक्शन’ कह रहे हैं।”

इसके जवाब में गांधी ने एक्स पर लिखा, “कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की जघन्य घटना से पूरा देश स्तब्ध है। जिस तरह से इस क्रूर और अमानवीय कृत्य की परतें खुल रही हैं, डॉक्टर समुदाय और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।”