CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Saturday, December 28   5:48:38

क्यों है हर 10 साल में आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी? जानें क्या कहता है UIDAI

पिछले साल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड धारको से 10 साल पुराने आधार को अपडेट करने के निर्देश दिए थे। इसका मतलब यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था, तो उसे अपडेट कराने की आवश्यकता है। इस निर्देश के बाद सभी के मन में इस निर्देश के बाद कई सवाल उठने लगे कि आखिर हर 10 साल बाद आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी क्यों है। आखिर इसमें कितनी सच्चाई है? इसे लेकर नियम क्या कहते हैं? चलिए बताते हैं…

देशभर में आधार कार्ड का उपयोग एक बड़े और अहम आईडी के रूप में प्रयोग किया जाता है। केंद्र चाहे आपको बैंक का काम हो या किसी योजना का लाभ लेना हो हर एक कार्य में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। आधार कार्ड जारी करने वाले ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण’ (UIDAI) ने लोगों से अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा है। खासकर उन लोगों को आधार अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है, जिन्होंने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद इसे कभी अपडेट नहीं करवाया। आपको बता दें कि आधार कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यदि आपने इसमें कुछ आवश्यक अपडेट नहीं कराए हैं तो आपको आगे चलकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

यदि आपके आधार कार्ड में आपका ऐड्रेस गलत है तो आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट और बैंक स्टेटमेंट के बहुत से काम करवाने में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा वोटर आईडी से लेकर राशन कार्ड तक बनवाने में आपका आधार कार्ड चेक किया जाता है। तो आपको भविष्ट में कोई दिक्कत न आए इसके लिए अच्छा है कि आप अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें।

कैसे अपडेट करें आधार कार्ड?

आधार कार्ड को आप UIDAI की साइट पर जाकर, आधार केंद्र पर जाकर और my Aadhaar मोबाइल ऐप पर अपडेट कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस प्रकार है…

  • सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • लॉगिन करके अपनी डिटेल्स नाम, लिंग, जन्मतिथकि और एड्रेस अपडेट को वेरिफाई करें.
  • इसके बाद आप ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें.
  • एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी सबमिट करें.