All Eyes on Rafah: कल आप सभी ने देखा होगा इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने एक स्टोरी डाली जिसमें लिखा था ‘All Eyes on Rafah’ , कई एक्टर और एक्ट्रेस ने भी इस स्टोरी को पोस्ट किया। ऐसे में कई लोग सोच रहे होंगे कि आखिर इसका मतलब क्या है। तो चलिए जानते हैं कि इस पोस्ट को शेयर करने का क्या मकसद हैं।
दरअसल इजराइल फिलिस्तीन वार के बीच रफाह में कई फिलिस्तीनी शरणार्थियों का रेजुजी कैंप है जहां इजराइल को हमले ना करने के आदेश कोर्ट द्वारा दिए गए थे। लेकिन इजराइल ने फिर भी वहां अटैक किया जिसमें करीब 45 फिलिस्तीनी की मौत हो गई और 110 लोग घायल बताएं जा रहे हैं।
दुनिया भर में इजराइल के इस कदम की आलोचना हो रही है लेकिन, इजराइल रुकने का नाम नहीं ले रहा। दुनिया भर में आलोचना के बावजूद इजराइल का सेनाभियान रुका नहीं है इजराइल की टैंको ने रफह के al awdah को कब्जे में ले लिया है जो rafah के बीचों बीच स्थित है।
‘All Eyes on Rafah’ नाम से चल रहा ये कैंपेन अधिकतर यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में युद्ध को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए एक्टिविस्ट्स और मानव संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है जिसे आम लोगों को समर्थन मिल रहा है। बॉलीवुड, हॉलीवुड और खेल जगत से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने इस स्टोरी को शेयर किया जा रहा है।
इस स्लोगन का सबसे पहले इस्तेमाल फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने किया था. उनकी ये टिप्पणी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा शहर को खाली कराने की योजना के ऐलान के बाद आई थी. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि गाजा में जो कुछ हो रहा है उस पर नजर रखी जाए.
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान