CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   5:03:22

“भार्गवी पवार” क्यों बनी 23rd VNM Garba Queen

06-11-2023

VNM TV गरबा क्वीन प्रतियोगिता की क्वीन बनना इस कांटेस्ट में खेलने वाली हर लड़की का सपना होता है लेकिन इस बार जब 2023 में ऐसी ही एक लड़की का सपना साकार हुआ तब उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।नाम था भार्गवी पवार, वडोदरा की ही भार्गवी पवार ने एम एस यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स से भरतनाट्यम में बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की है। स्टेट और नेशनल लेवल पर नैनीताल, दिल्ली, बनारस,सोमनाथ फेस्टिवल, शामळाजी फेस्टिवल,रण महोत्सव,गांधीनगर के वसंत महोत्सव जैसे बड़े मंच पर परफॉर्म कर चुकी भार्गवी पिछले 15 सालों से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ले रही है। भार्गवी छोटी सी थी तब से डांस के प्रति उनकी रुचि थी और उस रुचि को बढ़ावा दिया उनके माता-पिता और ससुराल वालों ने।खास कर उनकी मम्मी ने उनकी इस कला को बढ़ावा देने में सबसे अहम भूमिका निभाई। हर प्रतियोगिता में घंटो तक उनके साथ रहने वाली मां की बदौलत आज भार्गवी सफल नृत्यांगना है।

सालों से वड़ोदरा में ही रहने वाली भार्गवी पवार ने गरबा को आत्मसात कर लिया है।प्राचीन और अर्वाचीन गरबा खेलने वाली भार्गवी पवार पिछले दो सालों से VNM टीवी के क्वीन प्रिंस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही थीं। पिछली बार 26 TO 35 वूमेन कैटेगरी में सेकंड प्राइज जीतने वाली भार्गवी पवार ने इस बार निर्णायकों का दिल भी जीत लिया, उनकी ग्रेस, उनकी अदा, उनके एक्सप्रेशन सब कुछ बेहद मनमोहक रहा। सैंकड़ो गरबा खिलाड़ियों की भीड़ में भार्गवी पवार निर्णायकों की पसंदीदा रही।

VNM की गरबा प्रतियोगिता में खेलने के लिए हर खैलैया अलग से तैयारी करता है, चाहे वह ग़रबा के स्टेप्स की बात हो,चाहे ट्रेडिशनल परिधान की, गरबा में ताली और चपटी को शामिल करना हो या हमेशा हंसते मुस्कुराते हुए गरबा करते रहना हो। भार्गवी ने VNM TV के हर पैमाने पर ध्यान दिया और कंपटीशन के पहले से इसकी तैयारी की।मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली भार्गवी ने परिवार के सहयोग से एक लंबा सफर तय कर लिया है, जिसमें VNM गरबा क्वीन का सुनहरा पन्ना भी जुड़ गया है।