मुंबई: सनी देओल की फिल्म ‘Border 2’ को आयुष्मान खुराना ने गुड बाय कह दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी देओल के सहायक रोल रोल मिलने के बाद आयुष्मा ने फिल्म छोड़ दी थी।
हालांकि, फिल्म की टीम के मुताबिक, आयुष्मान ने औपचारिक रूप से फिल्म साइन नहीं की है। इस चर्चा के दौरान ही आयुष्मान ने फिल्म में काम न करने का फैसला किया था। आयुष्मान ने इस बात से भी इनकार किया है कि उन्होंने छोटे रोल की वजह से फिल्म छोड़ी थी।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘Border‘ की तरह ‘Border 2‘ में भी एक बड़े आर्मी ग्रुप के कारनामे दिखाए जाएंगे। इसमें कोई भी एक किरदार मुख्य किरदार नहीं होगा। हर किरदार किसी न किसी तरह से अहम होगा। पहले इस फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ को भी साइन किए जाने की खबर थी।
इस बीच, कास्टिंग को लेकर सभी अटकलों को खत्म करने के लिए फिल्म के निर्माताओं द्वारा एक मेगा इवेंट की योजना बनाई जा रही है। इसमें फिल्म में शामिल दूसरे एक्ट्रस के रोल के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…