मध्यप्रदेश के मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। वहीं हालही में यहां गधों को गुलाब जामुन खिलाने का मामला सामने आया है। गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाने के पीछे एक अनोखी वजह सामने आई।
बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। पुरानी मान्यताओं के अनुसार बारिश करवाने के लिए कुछ दिनों पहले गधों से श्मसान में बुआई करवाई गई थी। कहा जाता है कि गधों से खेती कराए जाने के बाद बारिश होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। वहीं बारिश होने के बाद उन्हीं गधों को फिर से पकड़कर उनका सम्मान किया गया और गुलाब जामुन भी खिलाए गए।
बता दें की कुछ दिन पहले शमशान घाट में गधों से सांकेतिक रूप से बुवाई करवाई थी और इन गधों के माध्यम से मंदसौर के लोगों ने अच्छी बारिश के लिए शमशान में पूजा के बाद टोना टोटका किया था। और कहा गया था कि अगर शहर में अच्छी बारिश होगी तो इन गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएगे।
More Stories
शाही महल में शुरू हुई पीवी सिंधु की शादी की तैयारियां, इस बड़ी कंपनी के CEO लेंगी सात फेरे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, सरकार ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक
विनम्रता कितनी जरूरी? करीना कपूर controversy और दिलीप कुमार की सीख