26 March 2022
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में लिस्टेड किसी भी कंपनी से जु़ड़ने पर रोक लगाने के बाद उन्होंने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है।
दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि अनिल अंबानी को इस्तीफा देना पड़ेगा।
शेयर बाजार को रिलायंस पावर ने बताया है कि सेबी के अंतरिम आदेश के बाद अनिल अंबानी कंपनी के डायरेक्टर पद से हट गए हैं। इसी तरह, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि अनिल अंबानी ने सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट
सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कौन है, RBI का बड़ा खुलासा