15-06-2023, Thursday
मई में थोक महंगाई -3.48% रही
खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से कम हुई महंगाई
देश में थोक महंगाई दर मई में घटकर 3.48% पर आ गई है। 8 साल में थोक महंगाई का यह सबसे निचला स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में ये दर -3.81% पर थी। थोक महंगाई के लंबे समय तक बढ़े रहना चिंता का विषय रहता है।
ये ज्यादातर प्रोडक्टिव सेक्टर पर बुरा असर डालती है। अगर थोक मूल्य बहुत ज्यादा समय तक ऊंचे स्तर पर रहता है तो सामान बनाने वाली कंपनियां प्रोडक्ट महंगी कर सकती हैं। तीन दिन पहले फुटकर महंगाई दर 4.25% दर्ज की गई थी, जो दो साल में सबसे कम थी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल