CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Saturday, April 19   11:24:44
vadodara VOTING

वड़ोदरा को किसको वोट करना चाहिए !!!

गुजरात: गुजरात में वडोदरा लोकसभा सीट सबसे सुरक्षित मानी जाती है। भले ही यहां से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी नहीं हो, मगर वोट उन्हीं के नाम पर दिए जाते हैं। वोटरों को यहां उम्मीदवार से नहीं, बल्कि मोदी से मतलब है। लेकिन, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। घोषणा पत्र में कई सारे बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। वैसे तो यह राज्य भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन जनरेशन के साथ जनता की सोच भी बदलती है। इस बार भी कई लोगों के मन में दुविधा है कि वे यहां किसे वोट करें।

वडोदरा में भाजपा की ओर से डॉ. हेमांग जोशी और कांग्रेस से जसपाल सिंह के बीच मुकाबला है। यहां मतदान कल यानी सात मई को डाले जाएंगे। हेमांग गुजरात के सबसे युवा उम्मीदवार हैं। उम्र 33 साल है। मौजूदा सांसद रंजनबेन भट्ट की उम्र 61 साल है। पिछली बार से आधी उम्र के उम्मीदवार को टिकट देकर भाजपा ने पीढ़ी परिवर्तन का कार्ड भी खेला है। हेमांग के सामने कांग्रेस ने क्षत्रिय उम्मीदवार उतारा है। नाम है जसपाल सिंह पढियार। उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्य में चल रहे क्षत्रिय विवाद का थोड़ा फायदा कांग्रेस को मिलेगा।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में इन 11 राज्यों की 93 सीटों पर कल होगी Voting

लोकसभा चुनाव के प्रचारों के बीच दोनों ही पार्टी की ओर से कई सारे जुमले -वादे किए गए। जिसके बाद लोगों में एक कन्फ्यूजन होगा कि इस बार वोट किसे दें। इसे लेकर VNMTV ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रवक्ताओं से कई सारे मुद्दों को लेकर बात-चीत की।

VNMTV की ओर से जब भाजपा के प्रवक्ता मेहुल लाखानी से सवाल किया गया कि वडोदरा वासी इस बार भाजपा को क्यों वोट करें इस पर उन्होंने कहा कि वडोदरा में भाजपा पर ही लोग सबसे ज्यादा वोट करते हैं उन्हें मोदी से लगाव है। उन्हें विकास दिख रहा है। कार्यक्रता लोगों से मिल रहे हैं। जनता के साथ सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। कोई भी योजना हो चाहे परिवार से संबंधित, घर से या गैस से संबंधित कार्यकर्ता जनता से मिलकर बात करते हैं। यहां हर बार वोट शेयर बढ़ा है। पार्टी ने 20 लाख वोटों की समस्या को हल करने का प्रयास किया है।

वहीं इन बातों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता निकुल पटेल ने भी भाजपा के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वडोदरा की जनता ने पिछले 20 सालों से भाजपा को खूब मत दिए हैं। यदि 2014 की बात करें तो 19 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने खंडेराव मार्कट से कहा था कि मैं वडोदरा को शांघाई बना दूंगा, लेकिन अभी तक 10 साल हो गए। पीएम ने वडोदरा छोड़ दिया वाराणसी से वो सांसद हैं। पिछले दस सालों में वडोदरा अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है। कई बार भाजपा ने विश्वामित्री नदी को लेकर कई वादे किए, लेकिन उसकी हकीकत हम आज देख सकते हैं कि क्या है। वहीं एक बार रंजनबेन भट्ट ने सांसद में कहा था कि वडोदरा में इंटरनेशन एयरलाइन बनाएंगे, 10 साल हो गए एक किली मीटर भी रनवे में एक्टेंशन नहीं हुआ। एक भी इंटरनेशल फ्लाइट यहां लेंड नहीं हो रही।

2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार अब की बार मोदी सरकार और अब ये मोदी की गारंटी की है। अभी भी वडोदरा शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन पाया है। 2014 में मोदी ने स्मार्ट बस, स्मार्ट मीटर, स्मार्ट ड्रेनेज की बात की थी वो अभी तक पूरा हो पाया है क्यों-

नीचे वीडियों में देखें भाजपा और कांग्रेस में किन मुद्दों को लेकर हुई घमासान-