मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल 2025 में एक नई चमकती प्रतिभा सामने आई है।बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में ही क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। भले ही मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस युवा स्पिनर की परफॉर्मेंस ने सुर्खियां बटोरीं।
पहला ओवर, पहला विकेट और फिर कहर जारी
विग्नेश को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। पहले ओवर में ही उन्होंने CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा। उनकी ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर रुतुराज ने गलत शॉट खेला, और विल जैक्स ने शानदार कैच लपका।
इसके बाद, दूसरे ओवर में उन्होंने CSK के हिटर बल्लेबाज शिवम दूबे को भी आउट कर दिया। दूबे को लॉन्ग ऑन पर खड़े तिलक वर्मा ने कैच किया। तीसरा शिकार बने दीपक हुड्डा, जिन्हें महज 3 रन पर उन्होंने पवेलियन भेज दिया। अपने 4 ओवरों में विग्नेश ने 32 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए।
कौन हैं विग्नेश पुथुर?
24 वर्षीय विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं और माता के.पी. बिंदु गृहिणी हैं। विग्नेश का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी लगन और जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। महज 11 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन के कारण जल्द ही पहचान बना ली।
घरेलू क्रिकेट का अनुभव नहीं, लेकिन SA20 में बिखेरा जलवा
दिलचस्प बात यह है कि विग्नेश ने अभी तक केरल की सीनियर टीम के लिए कोई घरेलू मैच नहीं खेला है। उन्होंने केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में एलेप्पी रिपल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान खींचा। उनकी इस प्रतिभा को पहचानते हुए MI ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें SA20 लीग में साउथ अफ्रीका भेजा, जहां वे बतौर नेट बॉलर शानदार प्रदर्शन करते रहे।
क्या कहता है उनका प्रदर्शन?
विग्नेश पुथुर का डेब्यू बताता है कि प्रतिभा किसी बड़े नाम या अनुभव की मोहताज नहीं होती। उनका आत्मविश्वास, रणनीतिक गेंदबाजी और शांत स्वभाव उन्हें एक प्रभावी खिलाड़ी बनाते हैं। उनकी सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखते हैं।
आईपीएल 2025 में विग्नेश का आगे का सफर देखना बेहद रोमांचक होगा। अगर वे इसी तरह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हैं, तो वे न केवल मुंबई इंडियंस के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा नाम बन सकते हैं। क्रिकेट प्रेमियों को अब इस नए सितारे के अगले जलवे का इंतजार है।

More Stories
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!
21वीं सदी में कॉर्पोरेट मैनेजमेंट का नया दौर
गुजरात पर कितना कर्ज? विधानसभा में पेश हुई रिपोर्ट ने खोले आंकड़ों के राज