CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 22   7:06:01
shivani raja

कौन हैं गुजरात मूल की शिवानी राजा जिन्होंने ब्रिटेन में जीता आम चुनाव, लंदन में चमके ये भारतीय सितारे!

ब्रिटेन के आम चुनाव में कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने 680 में से 411 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी का 14 साल का शासन समाप्त हो गया।

ब्रिटिश आम चुनाव से एक अच्छी खबर यह है कि मूल रूप से दीव, गुजरात की रहने वाली उम्मीदवार शिवानी राजा ने भी यह चुनाव जीत लिया है। उन्होंने इंदौर में जन्मे लंदन के पूर्व बिजनेस डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल के खिलाफ ब्रिटिश भारतीय कंजर्वेटिव उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की।

हालाँकि, इस बार भारतीय मूल के 107 उम्मीदवार भी इस आम चुनाव में उतरे थे जिनमें से कई भारतीय उम्मीदवार पहले ही जीत चुके हैं। अब ये भारतीय मूल के उम्मीदवार सांसद बनकर ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में भारत का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे। तो देखिए सफल उम्मीदवारों के नाम की सूची…

भारतीय मूल के उम्मीदवार जिन्होंने ब्रिटिश आम चुनाव जीता

  • ऋषि सुनक (कंजर्वेटिव पार्टी)
  • शिवानी राजा (कंजर्वेटिव पार्टी)
  • कनिष्क नारायण (लेबर पार्टी)
  • सुएला ब्रेवरमैन (कंजर्वेटिव पार्टी)
  • प्रीत कौर गिल (लेबर पार्टी)
  • गगन मोहिंदरा (कंजर्वेटिव पार्टी)
  • नवेंदु मिश्रा (लेबर पार्टी)
  • लिज़ा नंदी (लेबर पार्टी)
  • सतवीर कौर (लेबर पार्टी)