07-11-2023
VNM गरबा क्वीन – प्रिंस प्रतियोगिता पहले सिर्फ गरबा क्वीन कॉन्टेस्ट हुआ करती थी।सालों तक सिर्फ फीमेल कंटेस्टेंट को क्वीन बनने का मौका मिलता रहा लेकिन वड़ोदरा के गरबा प्रेमी लड़कों ने उनके लिए भी कुछ सोचने की VNM से लगातार गुजारिश की और उसी के बाद शुरू हुआ VNM गरबा प्रिंस का सफर। 6 साल पहले 2016 से VNM ने अपनी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लड़कों को भी प्रिंस बनने का मौका दिया और तभी से शुरू हुई यह परंपरा अब दस्तूर बन गया है।
जितनी तैयारी इस प्रतियोगिता में क्वीन बनने के लिए लड़कियां करती है कुछ ऐसी ही तैयारी यहां प्रिंस बनने वाले लड़के भी करते हैं। कई दिनों पहले कॉस्च्यूम तैयार करने से लेकर उनका लुक कैसा होगा, उनका स्टाइल कैसा होगा,उनके एक्सप्रेशन कैसे होंगे यह सारी चीजें पहले से प्रैक्टिस कर लिए जाने के बाद ही बॉयज भी VNM के मंच पर उतरते हैं, इस साल ऐसे ही एक नौजवान ने VNM प्रिंस 2023 का ख़िताब हासिल किया है,नाम है भावेश वणजारा।
गुजरात के वडोदरा के ही रहने वाले भावेश का जन्म वड़ोदरा में ही हुआ है। माता-पिता और बहन के साथ रहने वाले भावेश ने एमएस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। 25 साल के भावेश डांसर,एक्टर और मॉडल भी है।भावेश वणजारा कई फैशन शो, डांस के शो गरबा इत्यादि में शिरकत कर चुके हैं,फिल्में और म्यूजिक एल्बम भी कर चुके हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग करने वाले भावेश वणजारा अपनी फैशन सेंस को लेकर काफी सजग रहते हैं। नए-नए कपड़े पहनना और स्टाइल में रहना उनका पसंदीदा है। VNM टीम ने भावेश को वड़ोदरा के युग शक्ति गरबा महोत्सव से पसंद कर VNM की प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया और पहले साल ही भावेश का जैकपॉट VNM प्रिंस के रूप में लग गया।
VNM प्रिंस के रूप में जब भावेश वणजारा के नाम का एलान हुआ तो एक पल के लिए तो उन्हें यकीन भी नहीं हुआ, लेकिन यह हकीकत
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…