4 April 2022
म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 (Grammy Awards 2022) का धमाकेदार आगाज हुआ।। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से आर्ट और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ग्रैमी अवॉर्ड को पाना ऑस्कर को पाने जैसा ही माना जाता है। 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन लास वेगास में किया गया है। लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में ग्रैमी अवॉर्ड्स को आयोजित किया गया है। अमूनन हर साल इस अवॉर्ड शो का आयोजन लॉस एंजेलिस में होता था लेकिन कोरोना के चलते इस बार इसे नई जगह आयोजित करने की प्लानिंग की गई। लाइव हिंदुस्तान की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे इस अवॉर्ड शो में सम्मान पाने वाले सितारों के बारे में…
सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन
बेस्ट रॉक सॉन्ग- फू फाइटर्स
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स
बेस्ट रैप सॉन्ग- जेल
बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर
बेस्ट रॉक एल्बम- फू फाइटर्स
बेस्ट कंट्री ग्रुप परफॉर्मेंस-यंगर मी
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिवया रोड्रिगो
बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्मब- टेबल फॉर टू
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- फैमिली टाइज
प्रोड्यूसर ऑफ दे इयर- जैक एंटोनॉफ
बेस्ट कॉमेडी एल्बम- सिंसियरली
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- लव फॉर सेल
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- ड्राइवर्स लायसेंस
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- फ्रीडम
बेस्ट रीमिक्स रिकॉर्डिंग- पैसेंजर
बेस्ट डांस- अलाइव
बेस्ट अमेरिकन एल्बम- नेटिव सन्स
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- स्काईलाइन
बेस्ट न्यू एज एल्बम- डिवाइन टाइड्स
बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- मदर नेचर
बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस- मोहब्बत (अरुज आफताब)
बेस्ट सॉन्ग रिटेन फॉर विजुअल मीडिया- ऑल आईज ऑन मी
वायरल हुई एआर रहमान की सेल्फी
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में एआर रहमान ने भी शिरकत की। अवॉर्ड शो से उन्होंने एक सेल्फी शेयर की जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। इस सेल्फी में एआर रहमान के साथ उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं।
More Stories
“मैं नास्तिक हूँ, अंधभक्त नहीं!” जावेद अख्तर का साहसिक सच
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
“80 की उम्र तक भी काम करना चाहती हूं” – करीना कपूर ने उम्र, फिटनेस और जिंदगी को लेकर खोले कई राज