CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   11:27:27

कौन बना 23rd VNM गरबा क्वीन – प्रिंस !!

04-11-2023

गुजरात के वडोदरा की पुरानी गरबा संस्कृति को संजोए रखने के आशय के साथ पिछले 22 साल से आयोजित होने वाला VNM गरबा क्वीन प्रिंस कांटेस्ट इस बार भी वड़ोदरा के ज्योति गार्डन में आयोजित किया गया। गरबा क्वीन प्रिंस कांटेस्ट में 7 साल से 55 साल की उम्र के 600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए गरबा की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। एक से बढ़कर एक परिधानों में सज्ज गरबा खेलैयाओं ने खूबसूरत भाव भंगिमाओं के साथ गरबा के सुर ताल पर ग़रबा घूमने का आनंद लिया। इन गरबा प्रेमियों को अपने सुर ताल पर झुमाया वड़ोदरा के प्रसिद्ध गरबा गायक अचल मेहता और उनके रिषभ ग्रुप ने।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 to 14 Girls, 7 to 14 Boys, 15 to 25 Girls, 15 to 25 Boys, 26 to 35 Girls, 26 to 35 Male, 36 to 45 Girls, 36 to 45 Male, 46 to 55 Women कैटेगरी में आयोजित किया गया ।

7 to 14 Girls कैटेगरी में येशा पटेल, प्रत्यूषा सोनी,रिद्धि पटेल,जिया पटेल और आंगी शाह को कोंसोलेशन प्राइज दिया गया। इस कैटेगरी में तीसरा इनाम ईवा पंचाल,दूसरा इनाम कैरवी जोशी और पहला इनाम प्रियांशी गोस्वामी को दिया गया।

7 to 14 Boys कैटेगरी में कोंसोलेशन प्राइज अद्वैत पाठक, व्रज शाह, वेद गांधी, वीरेन पटेल और आरव परीख को दिया गया। इस कैटेगरी में तीसरा इनाम हंसिल सोलंकी,दूसरा इनाम नील वणज़ाराऔर पहला इनाम विराज पटेल को दिया गया।

15 तो 25 गर्ल्स कैटेगरी में माही पटेल, हेमाली कहार, भक्ति ठक्कर, रिया परमार और हिताक्षी वैद्य को प्रोत्साहक इनाम दिया गया। जबकि तीसरा इनाम ध्रुवांशी सोलंकी दूसरा इनाम ध्वनि धूमल और पहला इनाम काव्या पुरोहित को मिला।

15 तो 25 बॉयज कैटेगरी में श्रेय पटेल,शिव पटेल और नील शाह को प्रोत्साहन इनाम जबकि साहिब सिंह को तीसरा, युवराज कहार को दूसरा और स्मित सिधपुरा को पहला इनाम मिला।

26 तो 35 गर्ल्स कैटेगरी में हेतल आर्या, डॉ वोमिनी पटेल और निधि पारेख को प्रोत्साहन इनाम मिला,जबकि मार्गी व्यास को तीसरा, आयुषी पंड्या को दूसरा और परीख देवयानी को पहला इनाम प्राप्त हुआ।

26 to 35 मेल कैटेगरी में दीपक विश्वकर्मा और जयराज कापड़िया को प्रोत्साहन इनाम दिए गए, जबकि जिगर माली तीसरे, प्रतीक कहार दूसरे और सिद्धार्थ कहार पहले इनाम के हकदार बने।

36 to 45 वूमेन कैटेगरी में नेहा सिंधा और जयलक्ष्मी गहलोत कंसोलेशन प्राइज की विनर बनीं, जबकि स्नेहा भट्ट को दूसरा और श्वेता तंबोली को पहला इनाम मिला।

36 -45 मेल कैटेगरी में गोहिल पराग और जिग्नेश पटेल को कंसोलेशन प्राइस दिया गया। हेमंत गावड़ेकर सेकंड प्राइज और जयेश जिंगर 1st प्राइज के विनर रहे।

46- 55 वूमन कैटेगरी में पारुल पटेल,मित्तल देगड़वाला को कंसोलेशन प्राइस दिया गया। वही, दीपाली ढोलकिया ने 2nd और प्राप्ति भावसार ने 1st प्राइज जीता।

VNM TV ने इस वर्ष एक नई पहल करते हुए LGBTQ समुदाय के लोगों को भी अन्य प्रतिभागियों के साथ अलग कैटेगरी में खेलने का अवसर दिया।जिसमें दूसरा इनाम सोनी कल्पेश और पहला इनाम ऋत्विज मिस्त्री ने जीता।

वही इस साल VNM गरबा क्वीन प्रिंस कॉन्टेस्ट के प्रिंस बने भावेश वणजारा जबकि क्वीन का ताज सजा भार्गवी पवार के सिर पर…

इस गरबा प्रतियोगिता की विभिन्न कैटेगरी के नामों का ऐलान आप रोजाना VNM TV पर देख पाएंगे, साथ ही इसका पूरा प्रसारण आप दिवाली की छुट्टियों के दौरान देख पाएंगे।