Weather update: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को उत्तर-पश्चिम भारत का बड़ा हिस्सा भी लू की चपेट में रहा। ऐसे में अब सभी की नजरें मॉनसून की राह देख रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 4 दिनों में मॉनसून के महाराष्ट्र, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में पहुंचने की संभावना जताई है।
इन राज्यों में लू से रहे सावधान
इसके अलावा IMD ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार और झारखंड में हीटवेव अलर्ट जारी किया है। गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ा दिया गया है और स्कूल 26 जून से खुलेंगे।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ सकती है। यानी 20 जून से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
IMD के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
कब और कहां आएगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 20-30 जून तक और दिल्ली में 27 जून के आसपास मानसून पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद पंजाब और हरियाणा में भी मानसून प्रवेश कर सकता है। सोमवार को भी देश के कई राज्यों में बारिश हुई। गुजरात के द्वारका में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार