गुजरात के वडोदरा में हुए हनी बोट हादसे कोई काफी वक्त हो गया है लेकिन अब तक आरोपियों को सजा न मिलने पर परिजन नाराज है।
बड़ोदरा शहर में हुए हनी बोट हादसे में मारे गए 12 मासूम में बच्चों और दो शिक्षकों के परिवार आज पुलिस भवन में एकत्रित हुए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने हेतु आवेदन किया गया।
ये भी पढ़ें – हरणी बोट दुर्घटना मामले गोपाल शाह गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के रायपुर से पकड़ा गया 8वां आरोपी
इस हादसे में जान गवाने वालों के परिवार जनों ने मिलकर हरनी नाव कांड में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है यदि कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो सभी परिजन पुलिस भवन जाकर आत्मा विलोपन करेंगे ऐसी धमकी भी दी गई।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में