उत्तर प्रदेश की सरकार सामूहिक विवाह का समारोह, सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित करती है। इस योजना में सरकार जोड़े को 51 हजार रुपए देती है। हालही में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक फर्जीवाड़ा हुआ है।
बलिया जिले में 25 जनवरी को सामूहिक विवाह में 568 जोड़ों की शादी कराई गई। लेकिन इस विवाह में फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आया है। यहाँ बहुत सी दुल्हनों की शादी बिना दूल्हों के ही करवा दी गई। असल में हुआ यह कि दूल्हों की कमी होने के कारण दुल्हनों ने खुदको ही जयमाला पहनाकर शादी सम्पन करी। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच चूका है। फिलहाल FIR दर्ज की गई है।
कहा जा रहा है कि इनमें कई सारी लड़कियां घूमने-फिरने के लिए आई थीं, जिन्हें पैसे का लालच देकर सामूहिक विवाह योजना में फर्जी तरीके से बैठा दिया गया। इस पूरी घटना के चश्मदीद गवाह का भी एक वीडियो X पर वायरल हो रहा है। उस युवक ने कहा कि वह तो बस शादी देखने गया था लेकिन 2000 रुपयों का लालच देकर उसे शादी करने को मंडप में बैठा दिया गया।
इस बात पर मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल, CDO ओजस्वी राज ने एक बयान में कहा कि 20 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। अभी तक 8 लोग अपात्र पाए गए हैं। जो अपात्र पाए जाएंगे उनसे रिकवरी भी की जायेगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को तत्काल रोक दिया गया है। वहीँ दूसरी ओर बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में है। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह गरीबों के साथ खिलवाड़ है। जिला प्रशासन ने भी जांच टीम गठित कर दी है. एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।
More Stories
दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG रिपोर्ट का खुलासा: सरकार को 2026 करोड़ का राजस्व घाटा, गड़बड़ियों के आरोप
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में उत्सव: रामलला का पंचामृत अभिषेक, योगी ने की पूजा
उत्तराायण में मस्ती, वासी उत्तराायण में डबल मस्ती! 14-15 जनवरी को पवन रहेगा शानदार, पतंगबाजों को होगा मज़ा