इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने आज 24 अक्टूबर से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 18 स्मार्टफोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड OS के 4.1 वर्जन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप के अनुसार, यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा।
वहीं, एपल के iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फोन पर भी चल सकेगा, जिनमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव