इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने आज 24 अक्टूबर से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 18 स्मार्टफोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड OS के 4.1 वर्जन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप के अनुसार, यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा।
वहीं, एपल के iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फोन पर भी चल सकेगा, जिनमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं।

More Stories
शहीद की पत्नी की पुकार; नफ़रत नहीं, इंसाफ चाहिए ……. पहलगाम हमले में शहीद नरवाल की पत्नी का पहला बड़ा बयान
अरब सागर में गरजे जंगी जहाज़ ,भारतीय नौसेना दुश्मन के होश उड़ाने को तैयार
कला, तकनीक और युवा शक्ति का संगम….. ”WAVES 2025” में गूंजी भारत की आवाज़, पीएम मोदी ने खोला वैश्विक क्रिएटिविटी का द्वार