वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर नवाजा है जिसकी मदद से आप अपने बॉस और बुर्जुगों की कई समस्याएं सुलझा सकते हैं। वॉट्सऐप ने यूजर्स को वीडियो कॉल के लिए दो नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड फीचर शामिल है। ये फीचर आपको वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने में मदद करेंगे।
यह फीचर यूजर को कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के साथ डॉक्युमेंट्स, फोटो और अपने शॉपिंग कार्ट को एक दूसरे से वाकिफ करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही इसमें वीडियो कॉलिंग के वक्त मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी यूज किया जा सकता है। यह फीचर वॉट्सऐप माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और जूम के साथ-साथ एपल के ऐसटाइम सहित ट्रेडिशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को जबरदस्त टक्कर दे रहा है।
दअसल मार्क जूकरवर्ग ने इन दोनों फीचर्स का एलान अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए किया है। हालांकि मार्क ने अपने मैसेज में कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन, ये साफ है कि वो नए-नए फीचर्स लाकर वॉट्सऐप को जूम और गूगल मीट वाली रेस में शामिल करना चाहते हैं।
More Stories
धारा 370 पर हंगामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चौथे दिन भी जोरदार बहस, BJP का वॉकआउट
यूपी में पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़े नापने की नहीं मिलेगी अनुमति: महिला सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
अयोध्या जा रहे गुजराती श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 50 से ज्यादा घायल