Dinga-Dinga Virus: कोविड19 के बाद अब लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क हो गए हैं। इसी प्रकार मीडिया भी एक्टिव हो गया है। आपको कौन से देश में कौन सी बीमारी फैल रही है सब कुछ घर बैठे-बैठे जानकारी देता रहता है। आज इसी जानकारी के तहत हम आपको एक ऐसी बीमारी के बार में बताने जा रहे हैं जिससे ग्रस्त होने पर लोग बेड पर नहीं जाते बल्कि डांस करने लगते हैं।
पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी फैली जो जिसमें मरीज के शरीर में कंपन पैदा होता है और उसे देखने से मानों यह लगता है कि वह डांस कर रहे हों। अब तक इलाके के लगभग 300 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
DANCING DISEASE! #Uganda battles a mysterious illness, #DingaDinga
Clinical Symptom;
★ uncontrollable body shaking,
★fever
★weakness—dubbed the “#dancing disease.” With 300 cases reported in Bundibugyo,No fatalities yet. #MedTwitter #medX pic.twitter.com/M930MUAYii
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) December 20, 2024
कई लोगों के जहन में अब भी इस वायरल को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे। टेंशन मत लीजिए हम इस आर्टिकल में आपको इस बीमारी को लेकर सारी जानकारी बताने वाले हैं।
डिंगा-डिंगा बीमारी में मरीज को बुखार होता है और शरीर में अनियंत्रित कंपन होता है, जिससे चलने-फिरने में काफी दिक्कतें आती हैं। हालांकि, इस अनोखी बीमारी से किसी की मौत की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
कोरोना काल के बाद अब हर देश लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट हो गया है। मौजूदा वक्त में इसके इलाज के लिए कम्युनिटी हेल्थ टीमों की ओर से एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे हैं। जिसके बाद मरीज आमतौर पर एक हफ्ते के अंदर रिकवर हो जाते हैं।
आपको बता दें कि फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में 1518 के डांसिंग प्लेग नामक बीमारी लोगों के बीच फैली थी। जहां लोग कई दिनों तक बेकाबू होकर नाचते थे। जिससे कभी-कभी थकावट के कारण उनकी मौत भी हो जाती थी। यूगांडा के विशेषज्ञों का मानना है कि शायद यह बीमारी भी इसी प्रकार की हो सकती है। इसकी तुलना वह इस प्राचीन काल में फैली बीमारी से कर रहे हैं। हालांकि इस बीमारी को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar