27-06-22
महाराष्ट्र का सियासी घमासान अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 16 बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार को इस पर सुनवाई करेगा। शनिवार को डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने 16 विधायकों को सदस्यता रद्द करने का नोटिस भेजा था।
वहीं,आदित्य ठाकरे ने बताया कि एकनाथ शिंदे को 20 मई को ही मुख्यमंत्री बनने का ऑफर उद्धव जी की ओर से दिया गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने बगावत की। बोले- हम शरीफ क्या हुए, दुनिया बदमाश हो गई… बाला साहेब होते तो जवाब देते।
उधर, एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राज से उनकी तबीयत का हाल जाना। साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी बात की। शिंदे ने एक ट्वीट कर कहा कि बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व और बाला साहेब की शिवसेना के लिए हमें मरना भी पड़े तो उसे हम अपना भाग्य समझेंगे।
शिवसेना के मंत्री उदय सावंत गुवाहाटी पहुंच गए। सुबह से उनका मोबाइल फोन बंद था। सावंत उद्धव के करीबी हैं।
शिवसेना में उठे विद्रोह को रोकने के लिए उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने भी मोर्चा थाम लिया है। सूत्रों के मुताबिक रश्मि ने बागी विधायकों की पत्नियों को मैसेज भेजा है और कहा है कि अपने पति को मनाएं।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के डीजीपी,मुंबई पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को चिट्ठी लिखकर बागी शिवसेना विधायकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांगी की है। केंद्र सरकार ने 15 बागी विधायकों को Y प्लस सुरक्षा दी है। विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिव सैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है।
इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गुवाहाटी में बैठे 40 बागी विधायक जिंदा लाश की तरह हैं। वे वहां छटपटा रहे हैं। ये 40 लोग जब मुंबई आएंगे तब वे मन से जिंदा नहीं होंगे, उनकी आत्मा वहीं रह जाएगी।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव