अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क जहां एक तरफ सुनीता विलियम्स और बाकी अंतरिक्षयात्रियों की सकुशल वापसी पर वाह-वाही लूट रहे हैं, वहीं उनकी टेस्ला कारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका में उनकी कई टेस्ला कारों में आग लगा दी गई जबकि टेस्ला मालिकों की निजी जानकारी भी लीक की जा रही है।
लॉस वेगस में मंगलवार को कई टेस्ला कारों में आग लगा दी गई, हालांकि, इन घटनाओं में किसी को चोट नहीं पहुंची है।मामले की जांच कर रही एफबीआई ने इन घटनाओं को संभावित आतंकी घटना करार दिया है।एक अधिकारी ने इसे टेस्ला पर टारगेटेड हमला बताया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंसास सिटी में टेस्ला के दो साइबर ट्रकों में आग लगा दी गई। साउथ कैरोलिनी में टेस्ला के चार्जिंग स्टेशन को आग लगाने की कोशिश की गई।
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने वाहनों में आग लगाए जाने के इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इन्हें आतंकी घटना बताया है। मस्क ने कहा कि इस तरह की हिंसा पागलपन और पूरी तरह से गलत है। टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बनाती हैं और इस तरह के हमले हम पर नहीं होने चाहिए

More Stories
पुलिस ने Grok से पूछा “Challan” का सवाल, जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान!
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड की जारी तस्वीर, कर्फ्यू के साये में शहर में तनाव बरकरार
औरंगजेब ने क्यों लगाया था कठपुतली के खेल पर प्रतिबन्ध …!