27 Mar. West Bengal/ Assam: आज पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 बैठकों पर सुबह 7 बजे से पहले फेज की वोटिंग जारी है। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 बैठकें शामिल हैं। दोपहर 2 बजे तक यानी 7 घंटे में बंगाल में 54.90% और असम में 45.24% वोटिंग हुई है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगा। कोरोना की वजह से मतदान का समय 1 घंटे बढ़ाया गया है।
इस बीच 60 पोलिंग बूथ पर EVM से छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ जगह EVM में तकनीकी दिक्कत की वजह से मतदाताओं को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उधर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुरुलिया में TMC कैंडिडेट ने वोटर्स को पैसे बांटे हैं, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल