आज पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है। इसके चलते बंगाल मे भी, मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई और शुरुआती बढ़त ने जोरदार जीत की लड़ाई का संकेत दिया। पोस्टल बैलेट पहले गिने जाते थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, TMC ने बीजेपी और अपने चैलेंजर को इस दौड़ में बहुत पीछे छोड़ दिया।
टीएमसी 207 सीटों (सात जीत) और 81 (दो जीत) में भाजपा से आगे थी, सत्तारूढ़ पार्टी ने 294 विधानसभा सीटों के साथ राज्य में आधे रास्ते को आराम से पार कर लिया। नंदीग्राम सीट पर उत्सुकता के साथ भाजपा की सुवेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थीं, जो तेजी से आगे बढ़ रही थीं। लेकिन पांच दौर में शुभेंदु रहे आगे, छठे दौर के बाद दीदी ने मारी बाज़ी, कुछ ही समय में आंकड़ों ने बदलना शुरू के दिया था और देखते ही देखते दीदी ने नंदीग्राम की सीट पर भी जोरदार जीत दर्ज कर ली।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत