गुजरात के मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने मिल रहा है जिसके चलते वडोदरा के आसमान पर भी बादल छाए हुए हैं।
नवरात्र की रंगत के बीच वडोदरा में फिर एक बार मौसम बदल गया है। मौसम में बदलाव के चलते आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं और तेज हवाओं के साथ रात को बारिश की हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज हो रही है, जिससे चलते खैलैयाओ के माथे पर चिंता के बल पड़ गए हैं ।बड़ोदरा में बीती रात कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई है ऐसे में आज भी गरबा आयोजकों में चिंता की लहर है। गरबा शुरू होने से पहले भारी बारिश के चलते मैदान को जैसे तैसे तैयार किया गया है ऐसे में अगर फिर से बारिश होती है तो गरबा के मैदान खराब हो सकते हैं।

More Stories
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा