वड़ोदरा के सभी इलाकों से भारी जल भराव की तस्वीरे सामने आ रही है। वड़ोदरा के राजमहल रोड पर भी नदियां बहती हुई देखने मिली, जिसके चलते यहां ट्रैफिक जाम भी देखने मिला। कई वाहन चालकों के वाहन पानी में बंद पड़ गए।पूरा का पूरा समंदर जैसे कि वडोदरा शहर में उमड़ आया हो ऐसी स्थिति देखने मिल रही है,जिससे लोग काफी परेशान भी हुए।
वडोदरा के सिटी इलाके के हाल भी आज बिगड़े हुए नजर आए। भारी बरसात के चलते यहां समंदर उमड़ता हुआ दिखाई पड़ा।चार दरवाजा इलाके में भारी जल भराव से आज दुकाने बंद है।कई दुकानों में पानी भी भर गया है जिससे लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
चार दरवाजा इलाके में नदी जैसे कि खुद ही चलकर शहर में आ गई हो ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिससे दुकानदार भी परेशान दिखाई पड़े।वडोदरा के एमजी रोड पर भारी जल भराव से वाहन व्यवहार भी बाधित हुआ। मंगल बाजार इलाके में हजारों लोगों की भीड़ रोज लगी रहती है लेकिन आज मंगल बाजार की सड़के भी खाली दिखाई पड़ रही है।
वड़ोदरा के नवापुरा इलाके से बग्गी खाना जाने वाली सड़क पर भी बेहिसाब पानी भर गया है, जिससे स्कूल से छूटे हुए बच्चों को घर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बच्चे अपनी स्कूलों में ही फंस गए, वहीं कहीं वाहन चालक अपने वाहनों को घसीट कर ले जाते हुए नजर आए।आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने बड़ोदरा के हाल बेहाल कर दिए हैं, वहीं कई लोग बारिश का मजा लेते हुए भी नजर आए।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार