गुजरात के वड़ोदरा के VUDA कार्यालय में क्लास वन अधिकारी समेत एक व्यक्ति लाखों रुपयों की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के जाल में रंगे हाथ पकड़ा गया है ।
वड़ोदरा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफिस में क्लास 1 अधिकारी रीजनल फायर ऑफिसर एन बी पटेल प्राइवेट ओर सरकारी प्रॉपर्टी को फायर एनओसी देने के लिए रिश्वत लेते होने की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा वड़ोदरा के vuda भवन में रीजनल फायर ऑफिसर एन बी पटेल समेत एक शख्स लाखों रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरे गए हैं।
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचमहाल जिला के गोधरा स्थित दूध डेयरी की प्रॉपर्टी के लिए फायर एनओसी मांगी गई थी। फायर एनओसी के लिए अधिकारी ने लाखों रुपयों की रिश्वत मांगी थी जिसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को मिलने पर एसीबी ने क्लास वन अधिकारी समेत एक शख्स को सभा 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया, वैसे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा इस मामले अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी