हरियाणा में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का वोटिंग संपन्न हो गया है,जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 61% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 67.93% वोटिंग यमुनानगर में, उसके बाद पलवल में 67.69 और फतेहाबाद में 67.05 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम वोटिंग 49.97 प्रतिशत गुरुग्राम में हुई। वोटिंग शाम 6 बजे तक कराई गई।जिसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।नूंह में वोटिंग के दौरान 3 जगह बवाल हुआ।
‘कांग्रेस, इनेलो-बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव हो गया। पथराव में 2 लोग घायल हुए हैं। बवाल को देखते हुए चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता में पुलिस बल की तैनाती की गई। डीएसपी सुरेंद्र भी गांव का दौरा करने पहुंचे।
उधर, जींद के जुलाना से कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पोलिंग हो रही है। कई गांवों का दौरा किया, कहीं भी ऐसी शिकायत नहीं मिली। सुबह भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए थे। इस पर वह बूथ पर पहुंचे थे। जहां उनके साथ धक्कामुक्की हुई थी।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ