CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Friday, February 28   9:51:57
kala ghoda

वडोदरा में खतरनाक स्तर के पार विश्वामित्री नदी, कालाघोड़ा ब्रिज बंद, पुलिस तैनात

गुजरात के वडोदरा में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण शहर के तमाम इलाकों में पानी भर गया है। कुछ इलाकों से पानी निकल गया हैं, लेकिन अभी भी कई जगहें जल मग्न हैं। ऐसे में फायर ब्रिगेड ने 500 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा चुकी है।  वहीं, विश्वामित्र की सतह 29 फीट ऊपर बह रही है, कोई हादसा न हो इसके लिए पुल पर ट्रैफिक समेत पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। काला घोड़ा पुल फिलहाल बंद है।

ब्लैक-हॉर्स ब्रिज बंद, आज पानी बहना शुरू हो गया
विश्वामित्री नदी, जो वडोदरा के केंद्र से होकर गुजरती है, अजवा झील के पानी से ऊपर उठती है और इसका पानी शहर में प्रवेश करता है। जिसके चलते निगम ने कल रात से ही लाउड स्पीकर के जरिए स्लम एरिया में रहने वाले लोगों से वहां से हटने की अपील की।

वडोदरा शहर पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात रोक दिया। विश्वामित्र सेतु के बाकी हिस्सों में जहां सतह एक या दो फीट ऊपर है, उसे भी बंद कर दिया जाएगा। तो विश्वामित्री के पूर्वी और पश्चिमी भाग वडोदरा में अलग हो जायेंगे।

वडोदरा शहर में भारी बारिश के कारण पूरे शहर में पानी भर गया। शहर के विभिन्न हिस्सों की सभी सड़कें जलमग्न हो गयीं। बारिश के पानी में गाड़ियां फंसने के कारण लोग गाड़ियां वहीं छोड़कर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े।

रिपोर्ट किए गए कुछ इलाकों में अभी भी पानी कम नहीं हुआ है। कल निचले इलाकों में फंसे 500 से ज्यादा लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया और सुरक्षित स्थान पर भेजा।