CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 7   11:41:24
vadodara rain alart

वडोदरा में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट, उफान पर विश्वामित्री नदी का जलस्तर

गुजरात के वड़ोदरा में दोपहर 2 बजे विश्वामित्री नदी भयावह जलस्तर को पार करने की कगार पर पहुंच गई है।

गुजरात के वड़ोदरा शहर में बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने पहले ही जता दिया था, जिसके तहत धुआंधार बारिश कल से ही हो रही है। साथ ही ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते आजवा सरोवर से भी विश्वामित्री नदी में पानी छोड़ा जा रहा था ऐसे में विश्वामित्री नदी का जलस्तर कल से बढ़ने की शुरुआत हुई और आज दोपहर 2:00 बजे तक यह जलस्तर करीब करीब भयावह जलस्तर को पार करने की कगार पर पहुंच गया है। दोपहर 2:00 बजे विश्वामित्री का जलस्तर 23.90 फीट पर पहुंच गया है। एक और विश्वमित्री का जलस्तर बढ़ रहा है और दूसरी और धुआंधार बारिश भी हो रही है,जिससे नदी किनारे पर रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरने की शुरुआत हो गई है।

वड़ोदरा में आज सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश बरस रही है, जिससे निजामपुरा में एक पेड़ धराशाई होने की घटना सामने आई। सड़क के किनारे खड़ा बड़ा सा पेड़ सड़क पर ही धराशाई हो गया, जिससे आवाजाही बाधित हुई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को मौके से हटाने की कवायत की।

वडोदरा के चौखंडी निकट भी एक पेड़ धराशाई हुआ है, साथ ही वडोदरा की मध्यस्थ जेल निकट भी पेड़ धराशाई होने की घटना सामने आई है। वडोदरा में तेज हवाओं के साथ बरस रही मूसलाधार बारिश के चलते जगह जगह जल भराव के साथ पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही है। वडोदरा के मांडवी, पानीगेट, बावामनपुरा, याकूतपुरा अजबडी मिल जैसे इलाकों में पानी भर गया है। वहीं अलकापुरी गरनाले के साथ-साथ जेतलपुर गरनाला भी बंद कर दिया गया है।