वर्जिन गेलेक्टिक के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन ने वीएसएस यूनिटी स्पेसशिप में भारत की बेटी सिरिशा समेत 5 क्रू मेंबर्स के साथ स्पेस की यात्रा की। वर्जिन गेलेक्टिक के वीएसएस यूनिटी स्पेसशिप ने स्पेसपोर्ट अमेरिका से लिफ्ट ऑफ किया। वर्जिन के प्लेन ने भारतीय समयानुसार रविवार रात करीब 8.10 बजे न्यू मैक्सिको से उड़ान भरी। पहले इस प्लेन को शाम 6.30 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से लॉन्चिंग का वक्त डेढ़ घंटे आगे बढ़ा दिया गया। ब्रैन्सन की ये यात्रा करीब 60 मिनट की रही।
यात्रा से लौटने के बाद ब्रैन्सन ने कहा, ‘यह जिंदगी का यादगार अनुभव है। वर्जिन गैलेक्टिक पर 17 साल से काम कर रही हमारी बेहतरीन टीम को बधाई। इतने लंबे वक्त तक उनकी बेहद कड़ी मेहनत से ही हम यहां तक पहुंच सके।’ वर्जिन गेलेक्टिक का यह लॉन्च कामयाब हो गया है ऐसे में कंपनी ने स्पेस टूरिज्म शुरू करने का सबसे बड़ा पड़ाव पार कर लिया है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव