हालही में गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर 12 के करीब एक महिला घर से निकलकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई थी। ऐसा करने के पीछे की वजह महिला की प्रेम कहानी बताई जा रही है।
यह महिला शादीशुदा है और इसके तीन बच्चे भी है। लेकिन फिर भी उसका विवाहेतर संबंध था। उसके पति को इस बात का पता चल गया था। जब उस औरत ने अपने लवर के साथ उसके घर पर रहने की मांग की तो उसके पति ने इनकार कर दिया। इस बात से नाराज़ होकर वह अपने घर से बाहर निकली और पास वाले बिजली के खंभे पर चढ़ गई।
जैसे यह सब हुआ, कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। और देखते ही देखते वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। महिला ने गुस्से में आकर एक 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया। उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस समय लाइट कटी हुई थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह उस महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया।
बता दें कि इससे पहले भी इस महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। एक बार रेलवे की पटरी पर सोकर, तो एक बार बिल्डिंग की 5वीं मंज़िल से कूदकर। लेकिन जब इनमें से एक भी काम नहीं किया तो वह हाई वोल्टेज वाले खंभे पर चढ़ गई। पति द्वार अपने लवर को घर में रखने से इंकार कर देना ही इस महिला के इतने आत्महत्या करने के प्रयासों के पीछे की वजह है।
यह पूरी घटना ITI गोरखपुर के पास वाले खंभे की है। वहां कड़ी भीड़ में से किसी एक ने इस पूरे मामले को कैमरा में कैद कर लिया था। और अब यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जो भी इसे देखता है वह हैरान हो जाता है।
More Stories
‘भाजपा और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहती हैं…’, राज्यपाल के जांच आदेश पर बोले अरविंद केजरीवाल
तीसरी बार बेटी होने पर पति की हैवानियत, पत्नी को जलाया जिंदा !
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, महागठबंधन के साथी ने उतारे 11 उम्मीदवार