04-08-2023
वडोदरा शहर में बारिश के मौसम के साथ साथ बीमारियों का मौसम भी फल फूल रहा है।VMC द्वारा किए गए सर्वे अनुसार जल जन्य और मच्छर जन्य बीमारियों के मामले दर्ज हुए हैं।
वडोदरा महानगर पालिका द्वारा 29000 से अधिक घरों का सर्वे किया गया , जिसमें डेंगू, चिकनगुनिया ,टाइफाइड, मलेरिया ,उल्टी दस्त, के 59 मामले दर्ज हुए हैं। 388 लोगों को बुखार होने के साथ-साथ जल जन्य और मच्छर जन्य बिमारियों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इन बीमारियों के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है ।बुधवार को वीएमसी ने 14,844 मकानों और 165 जगहों पर फॉगिंग का काम किया। 17 कंस्ट्रक्शन साइट्स और 12 स्कूलों में भी जांच की गई ।264 टीमों द्वारा 465 विस्तार की मुलाकात ली गई। VMC आरोग्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1027 लोगों में मलेरिया के लक्षण नजर आए, जिसके चलते उनके टेस्ट किए गए ।शंकित डेंगू के 53 मरीज दर्ज हुए हैं।
जिस प्रकार जल जन्य और मच्छर जन्य बीमारियों का आंकड़ा बढ़ रहा है ,ऐसे में जरुरी है कि स्वयं ही स्वयं की सेहत का ख्याल रखा जाए।
जैसे……
- बारिश के मौसम में बाहर का खाना न खाएं।
- पानी को उबालकर पीने का आग्रह रखें।
*बासी या फ्रिज में पड़ा खाना अवॉइड करें। - बाजार से लाई गई सब्जियों को अच्छी तरह धोकर उपयोग में लाए।
*फूलगोभी,पत्तागोभी, भिंडी जैसी सब्जियां हो सके तो गुनगुने पानी से धोएं।
अपने घर के बरामदे या पिछवाड़े में पड़े सामान में बारिश का पानी जमा न होने दें। - घर के गार्डन के गमलों में जलभराव न होने दें।
*मच्छरों को भगाने के लिए कड़वे नीम के पत्तों का धुआं एक अच्छा उपाय है।क्योंकि ये सेहत को प्रभावित नही करता।
ऐसे ही चंद उपाय कर स्वयं को मौसमी बीमारियों से बचाए और स्वस्थ रहकर लें,बारिश का मजा।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान