14-06-2023, Wednesday
संवेदनशील जगहों पर सेंट्रल फोर्स लगाएं : कोलकाता हाईकोर्ट
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा जारी है। इंडियन सेक्युलर फ्रंट ने TMC पर नामांकन दाखिल करने से रोकने का आरोप लगाया। ISF ने कहा कि साउथ-24 परगना में उसका कैंडिडेट नामांकन भरने जा रहा था, तभी TMC के लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
उधर, कोलकाता हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती का आदेश दिया है। इसके अलावा हर बूथ में CCTV कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर किसी जगह कैमरा नहीं लग पाता तो चुनाव के दौरान वहां की वीडियोग्राफी की जाएगी।
More Stories
Lok Sabha 2024: ‘CAA होगा निरस्त, NRC पर लगेगी रोक’, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC ने जारी किया घोषणापत्र
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा-आगजनी,जलाए गए बैलेट पेपर जलाए,24 घंटों में 4 की हत्या
प.बंगाल में सेंट्रल फोर्स के 82 हजार जवान तैनात हों